झारखंड हाई कोर्ट के जोनल जज ने खूंटी में रखी नये बार भवन की आधारशिला

News Alert
1 Min Read

खूंटी: झारखंड हाई कोर्ट के जोनल न्यायाधीश Dr. SN Pathak ने रविवार को खूंटी कचहरी परिसर में नये बार भवन की अधारशिला रखी।

पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर Zonal judge ने आधारशिला का पट्ट खोला।

बाद में उन्होंने कचहरी परिसर में पौधारोपण किया और जिले के न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के साथ बातचीत की।

बहुत जल्द खूंटी कोर्ट में नया इतिहास लिखा जायेगा

जोनल जज डॉ पाठक ने कहा कि खूंटी कोर्ट में भव्य पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द खूंटी कोर्ट में नया इतिहास (New history) लिखा जायेगा।

मौके पर प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दो संजय कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोरंजन कुमार, उपायुक्त शषि रंजन, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, बार Association के अध्यक्ष कमल राम, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश जायसवाल, विभाष बनर्जी सहित काफीं संख्या में अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article