ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें फीचर्स के साथ कीमत

News Aroma Media
2 Min Read

ZTE Blade A73 5G : एक से एक ब्रांड अपने स्मार्टफोन (Smart Phone) लांच कर रहे हैं। इस बीद में ZTE Blade ने भी दौड़ लगाई है।

मगर भारत में नहीं। ZTE Blade ने अपना नया स्मार्टफोन ZTE Blade A73 5G मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। नया ब्लेड A73 5G स्मार्टफोन जून 2022 में लॉन्च हुए ZTE Blade A72 5G का अपग्रेड वेरियंट है।

ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें फीचर्स के साथ कीमत-ZTE Blade A73 5G smartphone launched, know the price with features

ZTE Blade A73 5G कीमत

ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन को मलेशिया में MYR 749 (करीब 13,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

यह स्मार्टफोन Gray Color में आता है। फिलहाल इस Handset को दूसरे बाजार में उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें फीचर्स के साथ कीमत-ZTE Blade A73 5G smartphone launched, know the price with features

ZTE Blade A73 5G फीचर्स

ब्लेड ए73 5जी में 6.52 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है।

डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) मिलता है। ZTE का यह फोन Android 13 के साथ आता है जिस पर ZTE UI स्किन है।

ZTE Blade A73 5G को 5G कनेक्टिविटी (Connectivity) के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में Unisoc T760 चिपसेट मिलता है।

इस फोन में 4 GB RAM  के साथ 4 GB Virtual RAM ऑप्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

स्टोरेज को Micro SD card के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Device को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें फीचर्स के साथ कीमत-ZTE Blade A73 5G smartphone launched, know the price with features

ZTE Blade A73 5G का कैमरा

फोन में रियर पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मिलता है।

ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, जानें फीचर्स के साथ कीमत-ZTE Blade A73 5G smartphone launched, know the price with features

Blade A73 5G में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Device में डुअल-सिम सपोर्ट (Dual-Sim Support) करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi  802.11ac, GPS , NFC, USB Type-C Port और 3.5 mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।

Share This Article