रांची अंजुमन इस्लामिया की चुनावी प्रक्रिया 12 से होगी शुरू

0
18
Advertisement

रांची: रांची के अंजुमन इस्लामिया (Anjuman Islamia) के निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गयी है। झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के CEO के अनुसार इस्लामिया के चुनाव के लिए 12 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

13,16,17 और 18 अगस्त को भी नामांकन दाखिल होगा। पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे अपराह्न तक समय सीमा तय की गई है। हज हाउस, कडरू (रांची) के ग्राउंड फ्लोर में नामांकन दाखिल होगा।

19 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा हज हाउस में ही की जायेगी। 20 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चार बजे तक हज हाउस में वोट डाले जाएंगे

निर्वाचन प्रतीक (चिन्ह) 21 अगस्त को 11 बजे से तीन बजे के बीच हज हाउस के ग्राउंड फ्लोर में आवंटित किये जाएंगे।

29 अगस्त को सुबह 8 बजे से अपराह्न चार बजे तक हज हाउस में वोट डाले जाएंगे। 30 अगस्त को मतगणना (Counting of votes) के अलावा परिणाम जारी किए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है।