झारखंड

झारखंड के 28 DSP को मिलेगी IPS रैंक में प्रोन्नति

सभी DSP का नाम UPSC को भेजा जाएगा

रांची : झारखंड में प्रोन्नति (Promotion) से भरे जाने वाले IPS रैंक के 25 पद खाली पड़े हुए हैं। राज्य सरकार के द्वारा प्रोन्नति से रोक हटाए जाने के बाद इन पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

DSP रैंक से IPS रैंक में प्रोन्नति के लिए 28 DSP के नाम का चयन किया गया है। इन सभी DSP का नाम UPSC को भेजा जाएगा।

कौन-कौन है 28 DSP

सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार व रोशन गुड़िया।

25 आईपीएस का पद है खाली :

झारखंड में प्रमोशन नहीं होने से 25 IPS अधिकारियों (Officers) के पद भी खाली हैं। साल 2017 में नौ, 2018 में चार और 2019 में पांच IPS रिटायर हुए थे, वहीं साल 2020 में भी छह और 2021 में एक प्रमोटी IPS अधिकारी रिटायर (Retire) हुए थे। ये सभी पद अभी तक खाली हैं।

इन पदों पर प्रमोशन का इंतजार कर रहे कई अफसर भी IPS बनने की चाहत लिए ही रिटायर हो चुके हैं, जबकि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पहले ही लिखा था कि साल 2017 से 19 तक की पेंडिंग सिलेक्शन लिस्ट (Pending Selection list) प्राथमिकता के आधार पर बनाई जाए ताकि पुलिस सेवा के अफसरों को प्रोन्नति दी जा सके।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker