बिजनेस

GST परिषद की 47वीं बैठक 28 जून से, कई बड़े फैसले होने की उम्मीद

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (goods and services Tax) परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक 28 जून से चंडीगढ़ में होगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली परिषद की बैठक 11 बजे शुरू होगी। 29 जून को इसका समापना होगा। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैठक में वित्त राज्यमंत्री एमपीपी चौधरी के अलावा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक का आयोजन श्रीनगर में होना था। मगर छह माह बाद होने वाली यह बैठक चंडीगढ़ (Chandigarh) में होगी।

साल 2017 में GST लागू होने पहले परिषद की 14वीं बैठक हुई

GST दरों को युक्तिसंगत बनाने और टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट सहित अन्य पर विचार करने और इस पर फैसले इस बैठक में लिए जाने की संभावना है। श्रीनगर में साल 2017 में GST लागू होने पहले परिषद की 14वीं बैठक हुई थी।

उल्लेखनीय है कि देश में मौजूदा GST दरों को युक्ति संगत बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। फिलहाल GST की चार दरें हैं, जबकि कुछ वस्तुओं पर अधिभार भी लगाया जा रहा है।

इससे पहले GST टैक्स स्लैब को युक्तिसंगत बनाने पर राज्यों के वित्त मंत्रियों (जीओएम) के समूह की हुई बैठक में आम सहमति नहीं बन सकी थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker