महंगाई पर PM मोदी को 6 साल की बच्ची ने लिखा पत्र, पेंसिल, मैगी महंगी होने की शिकायत

News Alert
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह Year की एक बच्ची ने PM Narendra Modi को पत्र लिखकर महंगाई के कारण हो रही कठिनाई के बारे में बताया है।

UP के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की कृति दुबे नाम की लड़की ने अपने पत्र में लिखा है, मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं।

अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मुझे मारती है

ModiJee, आपने बहुत अधिक मूल्यवृद्धि की है। यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबर (Eraser) भी महंगा हो गया और Maggi की Rate भी बढ़ा दी गई है। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मुझे मारती है। मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं।

हिंदी में लिखा पत्र Social Media पर वायरल हो गया है।

बच्ची के पिता Vishal Dubey, जो वकील हैं, ने कहा, यह मेरी बेटी की Man ki Baat है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे School में पेंसिल खो जाने पर डांटा।

छिबरामऊ के SDM अशोक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में Social Media Platform के माध्यम से पता चला।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, मैं किसी भी तरह से बच्ची की Help करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित Officer तक पहुंचे।

Share This Article