झारखंड

राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड में चयनित अभिषेक साहा और खुशबू कुमारी को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दी शुभकामनाएं

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (Sido Kanhu Murmu University) के NSS स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड झारखंड (National Prerna Doot Award Jharkhand) में चयन होने पर कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) बादल पत्रलेख ने हर्ष जताया है।

कृषि मंत्री ने माला पहनाकर एवं बुके देकर अभिषेक साहा एवं खुशबू कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

सम्मान समारोह 3 फरवरी को छपरा बिहार में आयोजित होगा

Minister of Agriculture ने कहा कि कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के एनएसएस स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता (NSS Volunteer & Social Worker) अभिषेक साहा एवं खुशबू कुमारी को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड झारखंड से चयन होना दुमका के लिए गौरव की बात है।

भारत में 28 राज्य के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया जाता है। सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) 3 फरवरी को छपरा बिहार में आयोजित होगा।

चयनित स्वयंसेवकों (SKMU NSS Program) को एसकेएमयू एनएसएस कार्यक्रम (Selected Volunteers) समन्वयक धनंजय मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक जय कुमार साहा, डॉ विनय सिन्हा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतीन कुमार, संजीत सिंह कुमार पाल, दीपक राय, साहिल कुमार, विक्रम कुमार, देवनाथ साहा, सौरव यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker