नई दिल्ली : वायु सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए Exam Date और City का ऐलान कर दिया हैं। जारी नोटिस के अनुसार अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले उपलब्ध कराया जाएगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से अपना Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे।
आइए जानते हैं एग्जाम डेट और सिटी चेक करने का तरीका
अग्निपथवायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अधिकारिक घोषणा चेक कर सकते हैं। अब उम्मीदवार अपनी फेज-1 परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं। इस बीच उन उम्मीदवारों को ख़ास फायदा होगा जो वर्तमान में अपने परीक्षा केंद्र यानी शहर से दूर हैं।वह सही समय में ही उस शहर में पहुंच सकते हैं जहां उनकी परीक्षा होगी।
एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों के लिए वायुसेना द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, परीक्षार्थियों को अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले मिल पाएगा। जिसे वह अपनी एग्जाम डेट के आधार पर निकाल सकेंगे। परीक्षा से करीब 24 से 48 घंटे पहले अग्निवीर वायु भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाना होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना है।
इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (जो परीक्षा से एक-दो दिन पहले एक्टिव होगा) पर क्लिक करना है।
लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना ई-मेल आईडी या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
अब आपकी स्क्रीन पर अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड खुल जाएगा। इसे चेक कर डाउनलोड करें।
परीक्षा के दिन के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।