रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने मांगों के समर्थन में बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में ताला जड़ दिया और जमकर प्रदर्शन किया।
आजसू(AJSU) के विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा(Abhishek Jha) ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा हर वर्ष गरीब एवं पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप दिया जाता है।
वर्ष 2021 में डीएसपीएमयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृति के लिए ई कल्याण(e-Kalyan) का फॉर्म भरा गया था लेकिन कई छात्र छात्राओं का फॉर्म कॉलेज में पेंडिंग दिखाकर रिजेक्ट कर दिया गया है।
पेंडिंग दिखाकर रिजेक्ट कर दिया गया
विभाग का कहना है कि कॉलेज या विश्वविद्यालय ही फॉर्म को पेंडिंग में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज आजसू छात्रहित में विश्वविद्यालय में तालाबंदी की है।
अभिषेक झा ने कहा कि मौके पर कुलसचिव नमिता सिंह ( Registrar Namita Singh ) ने आश्वासन दिया कि कल्याण विभाग से बात कर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति(Scholarship) मिल सके।
इस मौके पर जगत मुरारी, आयुषी, स्वाती, प्रशांत महतो, राहुल, हर्ष आदि विद्यार्थी मौजूद थे।