जमशेदपुर कोर्ट परिसर में अखिलेश सिंह गिरोह का सदस्य हथियार लेकर घुसा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: जिला के कोर्ट परिसर (Court Complex) में अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) गिरोह का सदस्य अंशु चौहान हथियार (Weapon) लेकर घुस गया।

हालांकि, कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों (Security Personnel) ने जब उसकी जांच की तो उसके कमर में हथियार पाया। इसी बीच वह भागने लगा, सुरक्षा कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा।

तलाशी के दौरान उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल (Loaded Pistol) बरामद किया गया जिसमें सात गोलियां भी थी।

सीतारामडेरा पुलिस ने अंशु चौहान को कर लिया गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस (Sitaramdera Police) ने अंशु चौहान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार अंशु कन्हैया सिंह का भगना है और वह अखिलेश सिंह के लिए काम करता है। वह भुईयांडीह नीतीबाग कॉलोनी में हुए गैंगवार में भी शामिल था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article