निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ इन सभी की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 जून तक बढ़ी

CA सुमन कुमार एवं खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ भी आरोप गठित हुआ था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने निलंबित IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) सहित अन्य की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) अवधि 15 जून तक के लिए बढ़ा दी है।

RIMS में इलाजरत निलंबित IAS पूजा सिंघल की पेशी सोमवार को ED कोर्ट में नहीं हो सकी।

वहीं दूसरी ओर मामले के आरोपित सीए सुमन कुमार, खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश और पूर्व जेई राम विनोद प्रसाद सिन्हा की पेशी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से ED के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में हुई।

10 अप्रैल को पूजा सिंघल के खिलाफ कोर्ट ने गठित किया आरोप

कोर्ट ने इन तीनों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी 15 जून तक बढ़ा दी है।

उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल को पूजा सिंघल के खिलाफ कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा CA सुमन कुमार एवं खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ भी आरोप गठित हुआ था।

इसके अलावा इन सभी के पूर्व में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।

Share This Article