सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले Bollywood के महानायक Amitabh Bachchan ने अपने आधिकारिक Instagram पर अपनी एक तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में Big B व्हाइट कलर की हुडी टीशर्ट के साथ ढीला ढाला पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। देखने में यह ऐसे लग रहा है, जैसे कोई स्कर्ट हो।
अमिताभ बच्चन ने अपना यह लुक KBC के सेट से ही साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काफी मेजादर कैप्शन लिखा है। बिग बी ने लिखा – ‘पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को है फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,और पीछे लगा है नाड़ा।’
कई फ़िल्में रिलीज के लिए कतार में
वहीं Big B की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली है क्या?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘देखा, रणवीर की संगत में रहने का परिणाम’।
उल्लेखनीय है कि Amitabh Bachchan जल्द ही Sony TV के मशहूर शो Kon Banega Karorpati के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे।
वहीं अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो उनकी एक के बाद एक कई फ़िल्में रिलीज के लिए कतार में हैं, जिनमें ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, ऊंचाई, बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।