नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में जनता दल यूनाईटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के राज में प्रदेश में अराजकता का दौर शुरू हो गया है। Bihar में जंगल राज दोबारा आ गया है।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे Bihar में चोरी, Snatching, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है।
JDU-RJD की गठबंधन सरकार बनने के पश्चात राज्य में तेजी से अपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं। 10 अगस्त को Bihar में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई
11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में 12 वर्षीय किशोरी से Gang Rape हुआ।
11 अगस्त को ही Patna के एक Car Show Room में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन Chhapra में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए ।
पात्रा ने कहा कि Chhapra में इससे पहले 13 लोगों की जहरीली शराब के कारण मुत्यु हुई थी और नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में 10 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से अव्यवस्था फैल रही है ।
CM बनेंगे तब नौकरी देंगे : तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ BJP सतत लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। तेजस्वी यादव ने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख Job देंगे।
जब उनसे पूछा गया कि अब आप आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी (Job) का क्या होगा? तो तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम CM नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री (CM) बनेंगे तब नौकरी देंगे।