बोकारो: पहले से ही एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी (Husband wife) के रिश्तों में खटास उस वक्त और बढ़ गयी, जब उनके 12 वर्षीय बीमार बच्चे की मौत (Death) हो गयी।
चास थाना क्षेत्र के कैलाश नगर वार्ड संख्या 11 में रहनेवाले इस बच्चे का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाज चल रहा था। बच्चे की मां बीणा देवी ने अपने पति संतोष कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बच्चे का इलाज नहीं कराया।
बच्चे का इलाज कराना तो दूर, उसे देखने भी नहीं आये पति और ससुरालवाले
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला कोर्ट में भी चल रहा है। मृतक बच्चे की मां बीणा देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति संतोष कुमार और उनके परिवारवालों ने बच्चों के साथ उन्हें अलग कर दिया है। इस कारण वह दाई का काम कर अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रही हैं।
बीणा देवी का कहना है कि जब उन्होंने बच्चे के बीमार होने की जानकारी पति और ससुरालवालों को दी, तो इलाज कराना तो दूर, बच्चे को देखने के लिए भी कोई नहीं आया। बेहतर इलाज नहीं हो पाने के कारण बच्चे की सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में मौत हो गयी।
बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में उसके ननिहाल वालों ने बच्चे के पिता संतोष कुमार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा भी किया।
बच्चे के मामा ने बहनोई संतोष कुमार और उनके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाये। बच्चे के मामा ने कहा कि संतोष कुमार और उनके भाइयों ने मिलकर उनके बड़े भांजे को जान से मारने का प्रयास किया और बहन के साथ छेड़छाड़ (Molestation) भी की। इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।