Anupama : TV सीरियल ‘अनुपमा’ में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) के बीच किंजल (Kinjal) के शो छोड़ने की बातें अफवाह की तरह फ़ैल गई।
लेकिन किंजल (Kinjal) के जगह इस किरदार ने इस Show को छोड़ दिया है। दर असल काफ़ी लंबे समय से ये इस शो से गायब है।
इस एक्ट्रेस ने छोड़ा Show
सिरियल छोड़ने वाली ये एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Actress Alma Hussain) है। अल्मा हुसैन अनुपमा में सारा कपाड़िया (Alma Hussein) का Role Play कर रही थीं।
बीते कई दिनों से सारा इस शो से गायब है। यहां तक कि शो में काफी दिनों से सारा ना तो दिखाई दे रही हैं और ना ही बरखा के मुंह से सारा का नाम सुनने को मिला।
वजह
इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू (Interview) में सारा कपाड़िया यानी कि अल्मा हुसैन (Alma Hussein) ने शो छोड़ने की खबरों को कंफर्म किया है।
अल्मा हुसैन ने इंटरव्यू में कहा- ‘मैंने Show छोड़ दिया है। ये मेकर्स और मेरा फैसला था। जब इस Show का हिस्सा बनी थी तो कई चीजें प्लान थीं।
लेकिन उसके बाद कुछ विवाद हो गया जिसके बाद मेकर्स ने अनुज का एक्सीडेंट दिखा दिया। मेरे और समर के बीच Love Track भी सोचा था लेकिन अब सब खराब हो गया। मैं अभी बहुत कुछ सीखना चाहती हूं।