जॉब्स

अग्निवीरों की भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, ये मांगी गई योग्यता

इसमें युवाओं को जल्द से जल्द आवेदन करने को बोला गया है। बता दे कि ये भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी, इसमें 25 फीसद युवा ही 4 साल बाद स्थाई रहेंगे

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत बहाल किये जाने वाले युवाओं भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी (Indian Army Released Notification) कर दिया है। इसमें पद, भर्ती की योग्यता, वेतन-भत्तों का पूरा ब्योरा दिया गया है।

इसमें युवाओं को जल्द से जल्द आवेदन करने को बोला गया है। बता दे कि ये भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। इसमें 25 फीसद युवा ही 4 साल बाद स्थाई रहेंगे।

अभी की भर्ती के लिए जो योग्यता मांगी गई है, उसमें अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) की भर्ती की जाएगी।

फिजिकल टेस्ट (physical test) की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 10 पुल अप्स लगाने होंगे।

ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे। इस भर्ती के लिए जुलाई से joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

श्रेणी अनुसार योग्यता है

– अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
– अग्निवीर तकनीकी के लिए भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास जरूरी है।
– अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी, गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी।
– अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं व 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग भर्ती होगी। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल है। ध्यान रहे आयु सीमा 23 वर्ष सिर्फ इस वर्ष 2022-23 के लिए हैं। यह छूट सिर्फ एक बार के लिए दी गई है। अगले साल से अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष ही हुआ करेगी।

अभी भर्ती के लिए शारीरिक कदकाठी (physical stature) की शर्तें नहीं बताई गई हैं। भारतीय सेना कह चुकी है कि भर्ती की चयन प्रक्रिया पहले वाली ही रहेगी। इस हिसाब से लंबाई और छाती से जुड़ी ये योग्यताएं हो सकती हैं।
सिपाही – जनरल ड्यूटी

– लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही टेक्निकल

– लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट

– लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)

– लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)

– लंबाई कम से कम 169 सेमी, वजन कम से कम 48 किलो और सीना कम से कम 76 सेमी (81 सेमी फुलाकर) हो।

इस तरह होगा चयन

सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। इसके बाद शारीरिक मापतौल होगा। इसके मेडिकल टेस्ट (medical test) होगा।
उपरोक्त चरणों में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें कि इस योजना का कुछ युवा के साथ राजनीतिक दल के लोग विरोध कर रहे थे। हालांकि सेना (army) की ओर से बयान आने के बाद युवा शांत हो गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker