खूंटी: जनजातीय मामलों (Tribal Affairs) के केंद्रीय मत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) गुरुवार को दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इस संबंध में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बुधवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक अस्पताल (Critical Care Health Block Hospital) निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।
जिला सांसद प्रतिनिधि से लोगों से अपील की
वहीं खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के जमुवादाग में किफायती आवास परियोजना के तहत लाभुकों को आवास-फ्लैट के आवंटन समारोह (Allocation Function) में भाग लेंगे। जिला सांसद प्रतिनिधि से लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों।