धनबाद: जिले के थानों में खड़े वाहनों के मालिक आप भी हो सकते हैं। यह वही वाहन है जिन्हें किसी न किसी मामले में जब्त किया गया है। अब इनकी नीलामी(Auction) की तैयारी चल रही है।
वाहनों की नीलामी से राजस्व मिलेगा वहीं दूसरी तरफ थानों का बोझ भी कम होगा। परिवहन विभाग(Transport Department) ने इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। बहुत जल्द लोगों को नीलामी में बोली लगाने का मौका मिलेगा।
मुख्यालय के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने इस संबंध में जिले के सभी 56 थानों से जब्त वाहनों की सूची मांगी है। थाने में जब्त वाहनों का प्रकार क्या है।
वाहन के मालिक का नाम, पता समेत तमाम जानकारियों थाना प्रभारी से मांगी गई है। वाहनों की तैयार होगी सूची : थानों में जब्त वाहनों की सूची तैयार कर जानकारी मांगी गई है। सूची तैयार होने के बाद वाहनों का निस्तारण किया जाएगा।
जिले के विभिन्न थानों में जब्त वाहनों की सूची बनाकर उनके सभी कागजातों की जांच व केस डायरी की विस्तृत जानकारी के साथ परिवहन विभाग को मुहैया कराया जाएगा ताकि सूची को मुख्यालय भेजा जा सके।
थानों में जहां तहां रखा होने से गाड़ियां बर्बाद हो रही हैं
ओमप्रकाश यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी(Omprakash Yadav, District Transport Officer), धनबाद ने कहा है कि मुख्यालय के आदेश पर जिले के सभी थानों में जब्त वाहनों की सूची थाना प्रभारी से मांगी गई है।
सभी जब्त वाहनों को नीलाम किया जाना है। वाहनों की सूची मिलने के बाद मुख्यालय को भेजा जाएगा। वहां से आदेश मिलते ही वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।