Bank Recruitment 2022 : Bank of Baroda ने निकाली कई पदों पर भर्ती, इक्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

News Aroma Media
3 Min Read

Bank Recruitment 2022 : Bank of Baroda ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के जरिये बैंक के विभिन्न ब्रांच के 42 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बैंक ने नियुक्ति के लिए धोखाधड़ी जोखिम एवं जोखिम प्रबंधन विभागों हेतु विभिन्न पदों के लिए नियमित/ संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार Bank of Baroda के ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा हेड / डिप्टी हेड के पदों के लिए नियुक्त संविदा के आधार पर और अन्य की नियमित आधार पर होनी है।

Bank Recruitment 2022: Bank of Baroda has recruited many posts, interested candidates should apply soon

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे। हालांकि, आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है।

Bank Recruitment 2022: Bank of Baroda has recruited many posts, interested candidates should apply soon

- Advertisement -
sikkim-ad

पदों का विवरण

प्रमुख / उप प्रमुख – बड़े कॉर्पोरेट ऋण जोखिम प्रबंधन
प्रमुख / उप प्रमुख – प्रोजेक्ट फाइनेंस – इंफ्रास्ट्रक्चर और ईएसजी
प्रमुख / उप प्रमुख – एमएसएमई ऋण जोखिम प्रबंधन
प्रमुख / उप प्रमुख – खुदरा ऋण जोखिम प्रबंधन
प्रमुख / उप प्रमुख – उद्यम और परिचालन जोखिम प्रबंधन
प्रमुख / उप प्रमुख – धोखाधड़ी की घटनाएं और मूल कारण विश्लेषण
प्रमुख / उप प्रमुख – पोर्टफोलियो निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण
प्रमुख / उप प्रमुख – बैंक, एनबीएफसी और एफआई सेक्टर क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट
प्रमुख / उप प्रमुख – ग्रामीण और कृषि ऋण ऋण जोखिम प्रबंधन
प्रमुख / उप प्रमुख – मॉडल डेवलपमेंट एंड एनालिटिक्स
प्रमुख / उप प्रमुख – क्रेडिट रेटिंग विश्लेषण
वरिष्ठ प्रबंधक – बड़े कॉर्पोरेट ऋण जोखिम प्रबंधन
सीनियर मैनेजर – बैंक, एनबीएफसी और एफआई सेक्टर क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट
सीनियर मैनेजर – प्रोजेक्ट फाइनेंस – इंफ्रास्ट्रक्चर और ईएसजी
सीनियर मैनेजर – एमएसएमई क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट
वरिष्ठ प्रबंधक – खुदरा ऋण जोखिम प्रबंधन
वरिष्ठ प्रबंधक – ग्रामीण और कृषि ऋण ऋण जोखिम प्रबंधन
वरिष्ठ प्रबंधक – उद्यम और परिचालन जोखिम प्रबंधन
सीनियर मैनेजर – मॉडल डेवलपमेंट एंड एनालिटिक्स
वरिष्ठ प्रबंधक – पोर्टफोलियो निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण
सीनियर मैनेजर – धोखाधड़ी की घटनाएं और मूल कारण विश्लेषण
प्रबंधक – जोखिम विश्लेषक
प्रबंधक – धोखाधड़ी जोखिम विश्लेषक

यह भी पढ़ें : Camphor Astro Tips : इस तरह से करें कपूर का प्रयोग , रातों -रात होंगें करोड़पति 

Share This Article