झारखंड

देवघर AIIMS में आग लगने के मामले में बन्ना गुप्ता ने लिया संज्ञान

देवघर: जिले में निर्माणाधीन AIIMS में गुरुवार को भीषण आग (Raging Fire) लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी (Commotion) मच गई। अस्पताल में मौजूद सभी लोग जान बचाकर बाहर निकल आए।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री (Minister of Health) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया

देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने बताया कि देवघर AIIMS की मुख्य बिल्डिंग के पोर्टिको के बाद वाले भाग में आग लगने की सूचना मिली।

फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी जानमाल की क्षति नहीं हुई।

शुरुआती जांच में पाया गया कि आग वेल्डिंग (Welding) के दौरान वेस्ट मैटेरियल में लगी थी, जिसे पूर्ण रूप से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया।

मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने देवघर एम्स में आग लगने की खबर पर संज्ञान लिया है।

उन्होंने AIIMS डायरेक्टर से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली। डायरेक्टर ने स्थिति नियंत्रण में बतायी है। मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker