नई दिल्ली: आने वाले अगले महीने यानी जून महीने (June Month) के 1 तारीख से कई नियमों में बदलाव होने वाला है।
जिसका सीधा असर आपके जेब की मदद कर सकता है। बैंकों के अनुसार सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं।
आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में…
गोल्ड हॉलमार्किंग का नया नियम
सोने (Gold) में गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून 2022 से शुरू होना है। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे।
अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बेच पाएंगे।
SBI होम लोन
एसबीआई बैंक 1 जून से अपने होम लोन पॉलिसी में बदलाव लाने वाला है जिसके कारण यह लोन अभी के मुताबिक थोड़ा महंगा हो सकता है।
होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि RLLR 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा।
3 मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा।
कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। वहीं 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3221 रुपये था। यानी, गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा।
Axis Bank के नियम
Axis Bank ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़े हुए नए चार्जेस में बैलेंस को मेंटेन करने के लिए मंथली सर्विस फीस भी शामिल है।
NACH के तहत ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाला चार्ज 1 जुलाई से लागू होगा। एडिशनल चेक बुक पर भी चार्ज लगाया जाएगा।
5 बढ़ सकते हैं सिलेंडर के प्राइस
सिलेंडर की कीमतें 1 जून से बढ़ सकती है। हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं।