भारत

ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में बंगाल कांग्रेस प्रवक्ता कौस्तव बागची गिरफ्तार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता कौस्तव बागची (Kaustav Bagchi) को पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए शनिवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Senior Police Officer) ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर के बर्टोला पुलिस (Bertola Police) थाने की एक बड़ी टीम ने West Bengal के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित बागची के आवास पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Bengal Cong spokesperson Kaustav Bagchi arrested for comments against Mamata  Banerjee | Deccan Herald

बर्टोला पुलिस स्टेशन में बागची के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई

CM के खिलाफ कथित टिप्पणी (Alleged Remarks) को लेकर शुक्रवार को बर्टोला पुलिस स्टेशन (Bertola Police Station) में बागची के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने PTI -भाषा से कहा, ”हमने Kaustav Bagchi को बैरकपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।”

Bengal Congress spokesperson Kaustav Bagchi arrested for comments against  CM Mamata Banerjee - The Hindu

बागची पर IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया

गिरफ्तारी के बाद बागची को Bertola Police Station लाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बागची पर IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 120 (B) (आपराधिक साजिश), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (Criminal Intimidation) और अन्य धाराएं शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker