कई Smartphones Company ने बजट को ध्यान में रखते हुए 20,000 रुपए से कम कीमत में कई Smartphones पेश किए हैं। आज हमने आपके लिए 20,000 रुपए से कम कीमत वाले Smartphones की लिस्ट बनाई है।
अगर आप नया फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस कैटेगरी में कई गेमिंग स्मार्टफोन (gaming smartphone) भी शामिल हैं, जिनकी परफार्मेंस काफी धांसू हैं।
तो आइए जानते हैं 20,000 रुपए से कम दाम में बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में…
1. पोको X4 प्रो
पोको X4 प्रो की डिस्प्ले क्वालिटी और डिजाइन काफी अच्छा है। इसका बैकपैनल भी पूरा ग्लास से कवर है। यह फोन 5 अप्रैल 2022 को भारत में लॉन्च हुआ था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का है।
फोन के बैक में 64MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
2. Xiaomi Redmi Note 11 Pro Plus
इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड पैनल (amoled panel) मिलता जो इस सेगमेंट के किसी भी फोन में नहीं मिलेगा। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 695 है।
फोन के बैक में LED पैनल के साथ 108MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है।
3. वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G
यह वनप्लस (oneplus) का पहला स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2-2 मेगा पिक्सल के सेंसर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। वहीं ऑक्टा कोर (2.2 GHz,डुअल कोर) का CPU है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यह 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
4. Realme 9 5G SE
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है और जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ है। यह फोन स्नैपड्रैगन 778 Soc से लैस है। फोन के बैक में एलईडीफ्लैश के साथ 48MP + 2MP+ 2MP के तीन कैमरे हैं। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।
फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 30W फास्टचार्जिंग (fast charging) को सपोर्ट करती है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
5. Vivo T1 5G
वीवो का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्लेस्क्रीन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसकर के सात लैस है और 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल
का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (front camera) है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए है।