मुंबई: Television Film Industry से दुखद सूचना सामने आई है। मशहूर धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया ।
रिपोर्ट्स के अनुसार दीपेश शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय गिर गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपेश (Deepesh) के आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। दीपेश टीवी की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हुए थे।
जनवरी 2021 में वह बच्चे के पिता बने
‘भाभीजी घर पर हैं’ से पहले वह ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘FIR’ समेत कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके थे।
उन्होंने आमिर खान के साथ भी काम किया था। वह आमिर के साथ T20 World Cup के विज्ञापन में नजर आए थे। उन्होंने साल 2007 में रिलीज फिल्म ‘फालतू ऊटपटांग चटपटी कहानी’ में काम किया था।
दीपेश भान अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। दीपेश भान की शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में वह बच्चे के पिता बने।
दीपेश के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपेश भान का निधन (Death) मनोरंजन जगत के लिए गहरी क्षति है।