नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के बाद अब सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत दी है।
महंगाई को देखते हुए सरकार ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) पर एक जून से दाम घटना दिए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहर खाना खाने वालों को काफी राहत मिलेगी।
सरकार इसपर 135 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद अब दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा।
इसके अलावा कोलकाता में यह सिलेंडर 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये हो चुकी है।
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। बता दें कि इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडर पर अप्रैल और मई में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद यह बड़ी छूट दी गई है।
मई में 2 बार महंगा हुआ था कॉमर्शियल सिलेंडर
इससे पहले पिछले महीने 19 तारीख को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
उस समय 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 3.50 रुपए और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 8 रुपए बढ़ाए गए थे। यह एक ही महीने के भीतर सिलेंडर के दाम में दूसरी बढ़ोतरी थी।
इससे पहले 1 मई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 102 रुपए बढ़ी थी।
वहीं इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1 अप्रैल को बढ़े थे। तक इसकी कीमत में 250 रुपए का इजाफा किया गया था।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में की गई कटौती
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को रुपये से कम कर दिया गया है. अब एटीएफ की नई कीमत 121,475 प्रति किलोलीटर हो गई ।
16 मई, 2022 को इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।