कोलकाता : West Bengal की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने BJP पर दंगों के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (3 अप्रैल) को कहा कि BJP पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दंगों को फंडिंग करती है और हिंसा (Violence) को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) में ठहरे, दंगा भड़काया फिर BJP वालों के साथ मीटिंग की और फिर वापस लौट गए।
कहां है 100 दिन रोजगार का पैसा ?
CM ने कहा कि इनके आने से सबसे पहले इनसे पूछे कि 100 दिन रोजगार (Employment) का पैसा कहां है? बाद में दंगा भड़काने बंगाल (Bengal) आए।
मैं आपके (जनता) लिए सब करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) और 2024 के चुनाव में आप दंगा करने वाली पार्टी BJP का समर्थन न करें।
“BJP के लोग जानबूझकर निकाल रहे रैलियां”
पश्चिम बंगाल की CM ने आरोप लगाया कि BJP के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों (Minority Areas) में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं।
ममता बनर्जी की ये टिप्पणी हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर (Rishra and Serampore) में Ram Navami के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद आई है।
“बंदूक-बम लेकर न करें रैलियां”
Mamata Banerjee ने खेजुरी के ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा कि रामनवमी का जुलूस (Ram Navami Procession) पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा?
आप ऐसी रैलियां (Rallies) उस दिन निकाल सकते हैं जिस दिन यह मनाया जाता है। हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं।