नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) गौरव भाटिया ने कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बीजेपी को समर्थन देने पर उनकी आलोचना को लेकर Congress को निशाने पर लिया।
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने यह भी कहा कि BJP को चुनाव प्रचार के लिए बाहर के लोगों की जरूरत है, इसलिए मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्वरा भास्कर जैसे लोग उनका समर्थन क्यों करते दिखे थे।
उल्लेखनीय है कि किच्चा सुदीप के नाम से लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता (kannada Actor) सुदीप संजीव ने चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का समर्थन करने की घोषणा की थी।
कन्नड़ अभिनेता के इस ऐलान से 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ BJP को प्रचार अभियान के लिए स्टार पॉवर मिल गई है।
अभिनेता BJP के लिए चुनाव प्रचार करेंगे
बोम्मई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सुदीप के समर्थन का मतलब है कि अभिनेता BJP के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Actor सुदीप ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर वह कुछ विचारधाराओं से सहमत तो हैं, लेकिन वे उनके व्यक्तिगत दृष्टिकोण हैं।
Actor ने कहा था कि मैं नेतृत्व से सहमत हूं।
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा लिये गये कुछ फैसलों को लेकर उनका पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन आज यहां मेरी मौजूदगी से इसका कोई संबंध नहीं है, क्योंकि मेरा एक व्यक्ति (बोम्मई) से लगाव है।