बिहार में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, तीन जवान लापता

0
24
Police Team
Advertisement

पटना/गोपालगंज: Bihar (बिहार) के गोपालगंज जिले में बुधवार सुबह पुलिसकर्मियों से भरी नाव (Boat) गंडक नदी (Gandak River) में पलट गई।

घटना में तीन जवान लापता (Missing) बताये जा रहे हैं।

शराब तस्करों की जानकारी पुलिस को मिली थी

बताया जा रहा है कि गोपालगंज (Gopalganj) जिले के जादवपुर स्थित राजवा गांव में शराब तस्करों (Liquor Smugglers) की जानकारी पुलिस (Police) को मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम तस्करों (Smugglers) को पकड़ने नाव (Boat) पर गई थी।

इसी दौरान गंडक नदी में अचानक नाव पलट गयी और सभी जवान नदी में बह गये।

हालांकि कुछ जवानों ने तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन तीन जवानों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।