बोकारो पुलिस ने 9 साल पहले हुए ठगी मामले में जामताड़ा से साइबर ठग को दबोचा

News Alert
1 Min Read

बोकारो: शहर के Sector-8 C में रहने वाले सुरेंद्र मंडल से 9 वर्ष पहले जामताड़ा नारायणपुर थाना के नयाडीह गांव निवासी मनोज मंडल ने साइबर ठगी (Bokaro Cyber Thug Arrest) कर 19 हजार 500 रुपए अकांउट से उड़ा लिए थे।

आरोपी को हरला थाना पुलिस ने गुरुवार की रात जामताड़ा से पकड़ा। हरला थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय ने बताया कि बोकारो न्यायालय (Bokaro Court) से मनोज पर वारंट जारी था।

एक बार पुलिस की टीम उसके घर छापेमारी (Raid) करनी पहुंची थी, पर वह फरार हो गया था। बीती रात पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर पर पहुंची। जहां घेराबंदी कर दबोच लिया। उसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में उसे जेल भेज दिया।

Share This Article