Boult Smartwatch: Boult Audio Company ने पहली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवाच Boult Drift और Boult Cosmic को लॉन्च किए हैं। ये दोनों Smartwatch Users Friendly होने वाले हैं।
इन Watch में हार्ट रेट सेंसर के अलावा स्टेप्स काउंटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और पीरियड मॉनिटरिंग की भी सुविधा दी गई है। जिसमें Boult Drift में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है।
आइए जानते हैं दोनो के कीमत और फीचर्स के बारे में
Boult Drift की कीमत और स्पेसिफिकेशन
बोल्ट ड्रिफ्ट की स्क्रीन साइज 1.69 इंच है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की भी फैसिलिटी है। इसमें रिमाइंडर लगाने की सुविधा से लेकर स्क्रीन ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने तक की सुविधा के साथ फोन को खोजने की सुविधा भी है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और ऑटोमेटिक स्लीप मॉनिटर की भी फैसिलिटी है। इसमें कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। स्मार्टवॉच में एक डायल एप भी है जहां से आप किसी को कॉल कर सकेंगे। बोल्ट ड्रिफ्ट की कीमत 1,999 रुपये है।
Boult Cosmic की कीमत और स्पेसिफिकेशन
बोल्ट कॉस्मिक की स्क्रीन साइज भी 1.69 इंच की है और इसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। बोल्ट कॉस्मिक स्मार्टवाच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड सैचुरेशन ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेन्स्ट्रुयल मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड की सुविधाएं हैं।
इसमें एडवांस हार्ट रेट सेंसर्स है जिसकी मदद से सटीक और प्रभावी हार्ट रेट की मॉनिटरिंग के साथ-साथ कैलोरी काउंट और स्टेप कांउंट किया जा सकता है। बोल्ट कॉस्मिक की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं है।
नई लॉन्चिंग पर बोल्ट ऑडियो के सीईओ और को-फाउंडर वरुण गुप्ता ने कहा, ‘भारत में 5 सालों से हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे ऑडियो प्रोडक्ट डिलीवर करने के बाद मार्केट में अपनी प्रोडक्ट रेंज बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने स्मार्टवाच सेगमेंट में कदम रखने का निर्णय लिया है। हमने अपने प्रोडक्ट को हमेशा इस तरह से बनाया है जिससे कि वे लोगों को फिट और स्वस्थ रखने में मदद कर सकें। हम दो नई स्मार्टवाच को बाजार में उतार कर बहुत ही उत्साहित हैं।’