पटनाः पटना में एक ऐसी शादी (Marrige) हुई कि वो अब चर्चा का विषय बन गई है। इस शादी की चर्चा इसलिए नहीं हो रही कि इसमें बहुत खर्च हुआ हो, देश के जाने माने मेहमान आये हों।
बल्कि इसमें दूल्हा और दुल्हन ने ऐसे कपड़े पहने की हर कोई हैरान है। दोनों ने न तो शेरवानी पहनी और न ही लहंगा। बताया जा रहा है कि दोनों अकेले में मिलने पहुंचे थे तभी लोगों ने पकड़कर रजामंदी से मंदिर में शादी करा दी।
दोनों ने पटना से भागने की योजना बनाई
बताया जा रहा है कि अरवल का एक युवक पालीगंज निवासी प्रेमिका (lover) से मिलने पहुंचा था। इसी बीच दोनों ने पटना से भागने की योजना बनाई।
इसी बीच लोगों को ये पता लग गया और ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई। इस घटना का एक वीडियो (Video) भी तेजी से वायरल हो रहा है।