नई दिल्ली: UP की रोडवेज बस (Roadways Bus) का कंडक्टर (Conductor) खुलेआम एक युवती के साथ चलती बस में Sex करता हुआ पकड़ा गया। जिसे यात्रियों ने अपने मोबाइल (Mobile) में कैद कर लिया और हंगामा कर दिया।
कंडक्टर का रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल हुआ तो विभाग भी Action में आया और उसकी सेवा समाप्त कर दिया। Viral Video 10 दिन पुराना बताया जा रहा है।
कम्बल ओढ़ कर रहा था गलत हरकत
जानकारी के अनुसार हाथरस (Hathras) बस की डिपो लखनऊ (Lucknow) जा रही थी। ज्यादातर यात्री बस में सो रहे थे।
इसी बीच कंडक्टर और एक युवती चलती बस में ही रंगरेलियां मनाने लगे। किसी को कुछ पता न चले इसिलए कंबल ओढ़ रखा था।
एक यात्री ने दोनों को जब गलत काम करते हुए देखा तो उनका वीडियो बना लिया।
हाथरस परिवहन निगमक कलंकित
कंडटर ने चलती बस में किया महिला यात्री से सेक्स, हाथरस डिपो की चलती बस का मामला, बस में सवार यात्रियों ने बनाया वीडियो pic.twitter.com/tQ0EfC33IO
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 1, 2023