Electric Scooters: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) बनाने वाली कंपनियों के द्वारा भी एक से एक एडवांस फीचर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए जा रहे हैं।
अगर आप भी लैक्ट्रिक्स स्कूटर (lactrix scooter) लेने का प्लान कर रहे हैं तो नीचे दी गई स्कूटर्स के लिस्ट आपकी मदद कर सकती है।
Greta Electric Scooter
यह स्कूटर बेहत सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को 41,999 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ उतारा है। इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही 3 ड्राइविंग मोड भी देखने को मिलेंगे।
Bgauss Electric Scooter
यह लिस्ट का तीसरा ई-स्कूटर है। कंपनी ने मई 2022 में BG D15 लॉन्च किया है, यह Bgauss का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कीमत की बात करें तो 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरूआत होती है।
बता दें कि D15 B8 और A2 इलेक्ट्रिक दोपहिया व्हीकल्स पर आधारित है। इस D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
TVS iQube 2022
लिस्ट का तीसरा स्कूटर TVS iQube है। जिसे कंपनी ने 98,564 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) की कीमत के साथ पेश किया है। सिंगल चार्ज पर इसे 140 किलोमीटर तक चलाया जक सकता है।
इस स्कूटर में 32 लीटर की स्टोरेज कैपसिटी देखने को मिलती है। 2022 TVS iQube को 10 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में मौजूद है। इस स्कूटर में तीन अलग-अलग वैरिएंट देखने को मिल जाएंगे।
Komaki Electric Scooter
लिस्ट का चौथा और आखिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी का है। इसके दो वैरिएंट Komaki DT 3000 और Komaki LY उपलब्ध हैं। जिसे कंपनी ने मई में भारतीय बाजार में उतारा था.ये दोनों ही स्कूटर्स आधुनिक फीचर्स से लैस हैं।