नई दिल्लीः कोरोना महामारी में हर कोई भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने के लिए हर कोई कतराता है। हर कोई अपनी Personal Car से चलना चाहता है, लेकिन मंहगाई के इस दौर में Car खरीदना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।
ज्यादातर लोग लोन लेकर कार खरीद रहे हैं, लेकिन लोन लेने के बाद हर महीने EMI का बोझ आम आदमी को काफी परेशान करने लगता है, क्योंकि वाहनों का Insurance वर्तमान में महंगा हो गया है। कई बार इंश्योरेंस कराने के बाद हम खुद को ठगा महसूस करते हैं। ऐसे में आपको यह ध्यान देना होगा कि आप जब भी कार इंश्योरेंस कराने जाए तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। इन टिप्स को फॉलो करके अपनी Car Insurance Premium को भी कम कर सकते हैं। तो आइए जानें कुछ टिप्स…
1- करें बेस्ट इंश्योरेंस का चुनाव
सबसे पहले आपको सभी कंपनी के इंश्योरेंस को कम्पेयर करना चाहिए। आप जब कार का इंश्योरेंस कराएं या उसे रिन्यू कराएं उससे पहले मार्केट में सभी इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान को अच्छे से जानें। सभी कंपनी के इंश्योरेंस एजेंट से संपर्क कर अपने पास कोटेशन मंगा लीजिए। अगर आपको वह महंगा लगता है तो आप दूसरी कंपनियों के कोटेशन से उसे कम्पेयर करें और आपको जो सही लगे वही इंश्योरेंस लें।
2- ट्रैफिक रुल्स फॉलो करने वालों को Discount

जब आप किसी कंपनी के पास जाएं, कंपनी से डिस्काउंट भी मांगे। जब भी आप अपने वाहन का इंश्योरेंस कराएं डीलर या इंश्योरेंस प्रोवाइडर से डिस्काउंट के बारे में जानकारी जरूर लें। कई इंश्योरेंस कंपनियां ट्रैफिक रुल्स को फॉलो करने वालों को अतिरिक्त छूट भी देती हैं। अगर आपने कम क्लेम लिए हैं, तो बीमा कंपनियां इसे ध्यान में रखती हैं। ऐसे में आप नो क्लेम बोनेस की मांग कर सकते हैं।
3- एनसीबी को स्थानांतरित करें
यदि आपने 6-7 वर्षों में एक बड़ा नो-क्लेम बोनस अर्जित किया है, और एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप अपनी पुरानी बीमा पॉलिसी से नई कार बीमा में एनसीबी को स्थानांतरित करके अपने प्रीमियम में काफी कटौती कर सकते हैं।
4- customized policy

आपको अपने हिसाब से कार Insurance Policy चुनना चाहिए। अगर आपको Insurance Premium कम करना है, तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, कंपनियां कुछ पैकेज भी देते हैं, जैसे चाबी गुम होने पर क्लेम, इसके अलावा इंजन सिक्योर, रोड साइड असिस्टेंस, निजी सामान के खोने पर क्लेम जैसे फायदे ऑफर करती हैं। इससे आपका प्रीमियम बढ़ता जाता है। आप चाहें तो अपने अनुसार कम प्रीमियम वाली पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं.
5- खरीदें एंडी-थेफ्ट डिवाइस वाली कार

आपको एंटी-थेफ्ट डिवाइस वाली कार खरीदने पर ध्यान देना चाहिए। इससे आपकी भारी बचत होगी। आप पूछेंगे वो कैसे? अगर आपकी कार में जीपीएस, स्टीयरिंग लॉक जैसे डिवाइसेज लगे हैं, जिससे कार चोरी होने का खतरा कम हो जाता है, तो आपको ऐसी कारों को खरीदना चाहिए, इससे आपकी कार भले ही थोड़ी मंहगी होगी, लेकिन आपकी बीमा पॉलिसी का बोझ भी थोड़ा कम होगा।
इन्हें भी पढ़ें : Bullet खरीदना हुआ आसान, अब मिनटों में मिलेगा सस्ता लोन




