रामगढ़: रामगढ़ शहर के (Ramghar City) पटेल चौक पर पांच डिसमिल जमीन के विवाद को (Conflict) लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है।
सोमवार को रामगढ़ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने कहा कि कांड संख्या 220/22 दर्ज करते हुए उन पर मारपीट (Beating) करने आरोप लगाया गया (charged off) है।
विनोद कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि 9 अक्टूबर को पटेल चौक के पास उनकी जमीन पर सांसद जयप्रकाश चौधरी, अरविंद महतो, सकलदेव महतो, धनेश्वर महतो, सुरेश महतो, संजय चौधरी, नीरज मंडल और 20-25 अन्य लोग डोजरिंग कर रहे थे। खाता नंबर 45 प्लॉट नंबर 594 की 5 डिसमिल जमीन उनकी है।
रपीट और गाली गलौज किया जाने लगा
जिसे आजसू नेताओं के द्वारा हथियाने की नियत से कार्य किया जा रहा था। विनोद जब अपने भाई आलोक कुमार, विनय राज के साथ वहां पहुंचे तो उनके साथ मारपीट (Beating) और गाली गलौज (Abusive Language) किया जाने लगा।
इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव जब वहां पहुंचे तो सीपी चौधरी ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान मुकेश यादव के जेब से ₹2000 भी छीन लेने का आरोप लगाया गया है।