रामगढ़: Ramgarh चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Industries) के चुनाव में मतगणना के दौरान रविवार की रात विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल कर दिया।
जब सत्ता पक्ष के लोगों के पक्ष में बढ़त होती दिखाई दी, तो विरोधियों ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली।
विपक्षी पार्टी का नेतृत्व कर रहे विमल मुखिया ने आरोप लगाया कि कुछ वोटर दर्जनों वोट (Vote) मारते हैं वे आइदर और सरवाईवल (Survival) के नाम पर कई वोट डालते हैं।
विमल बुधिया ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
चुनाव में शिकस्त खा चुका
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट (Voter List) का सही आंकलन होना चाहिए। चेंबर (Chamber) के नियमों में बदलाव की भी आवश्यकता है।
जिस तरह की राजनीति चेंबर में चल रही है उससे स्पष्ट है कि विरोधी दल कभी भी जीत हासिल नहीं कर सकता है।
इस दौरान चुनाव लड़ रहे विजय मेवाड़ ने कहा कि राजनीतिक साजिश (Political Conspiracy) के तहत उनका पूरा दल आज इस चुनाव में शिकस्त खा चुका है।
मतगणना के दौरान चेंबर भवन में अचानक हुए बवाल को शांत करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।