झारखंड

विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक बंधु तिर्की और अरुप चटर्जी सहित दस पर आरोप गठन

रांची: एमपी, एमएलए के विशेष दंडाधिकारी अनामिका किस्कू (Anamika Kisku) की अदालत में मंगलवार को विधायक विनोद सिंह सहित दस आरोपितों पर आरोप गठन (चार्जफ्रेम) किया गया है।

इन आरोपितों में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी ,पूर्व सांसद सलखान मुर्मू, समाजसेवी दयामणि बरला, नंदी कच्छप, किशोर महतो, राजेंद्र महतो, सजाद अंसारी,समनुर मंसूरी शामिल है।

यह मामला वर्ष 2012 का है। प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग (Barricading) कर लोगो को रोका गया था। उन पर सरकारी काम में बाधा, धारा 144 का उल्लंघन, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाये गये है़। उक्त आरोपितों ने राजभवन के समीप स्थित रणधीर वर्मा चाैक पर विरोध प्रदर्शन किया था।

 उक्त नेता कर रहे थे विराेध प्रदर्शन का नेतृत्व

विरोध प्रदर्शन नगड़ी में लॉ कॉलेज निर्माण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किया गया था। सैंकड़ों लोग एक रैली के शक्ल में हर्वे- हथियार के साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंचे थे, बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की थी।

विराेध प्रदर्शन (Protest Demonstration) का नेतृत्व उक्त नेता कर रहे थे। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 609/12 किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker