CM नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए Isolate

News Alert
1 Min Read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने खुद को अपने आवास में Isolate कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नीतीश इससे पहले जनवरी में भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उनमें मामूली लक्षण उभरे थे।

COVID-19 जांच करवाने और जरूरी ऐहतियात बरतने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, “चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने (Nitish) अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है। उनकी तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब है।”

बयान के अनुसार, “मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से COVID-19 जांच करवाने और जरूरी ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नीतीश सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह बीमार थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article