नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं के हक की लड़ाई के लिए सत्याग्रह जारी रखेगी। जबतक युवाओं को इंसाफ नहीं मिलेगा सत्याग्रह नहीं रुकेगा।
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर ‘दौलतवीर’ बनाते हैं और युवाओं को सिर्फ 04 साल के ठेके पर ‘अग्निवीर’ बना रहे हैं।
नेताओं ने इस योजना के विरोध में सत्याग्रह किया
राहुल ने कहा कि आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ‘अग्निपथ’ के खिलाफ युवाओं के हित में सत्याग्रह कर रही है। जब तक युवाओं को इंसाफ नहीं मिलता, यह सत्याग्रह (Satyagraha) नहीं रुकेगा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने युवाओं को सेना में चार वर्ष की सेवा देने के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की है।
इस योजना को कांग्रेस पार्टी युवा और सेना विरोधी बता कर देशभर में प्रदर्शन कर रही है। बीते दिनों दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस योजना के विरोध में सत्याग्रह किया।