खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने कहा कि Corona के संभावित खतरे से बचाव और उचित प्रबंधन के लिए खूंटी प्रशासन पूरी तरह तैयार है। खूंटी स्थित कोविड अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, दवा सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था है।
चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को Covid के नये वेरिएंट BF-7 से बचाव से संबंधित विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।
उपायुक्त मंगलवार को ने कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोविड अस्पताल में आयोजित मॉक ड्रील (Mock Drill) के पश्चात् पत्रकारों से कहीं।
उपायुक्त ने अस्पताल के निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया
उन्होंने लोगों से अपील की कि कोराना के लक्षण का अनुभव होने पर तुरंत अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर जांच कराएं।
इससे पूर्व उपायुक्त ने Covid अस्पताल में Covid के मरीजों के इलाज के लिए अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट, उपकरणों और बेड का अवलोकन का चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त ने कोविड अस्पताल(MCH परिसर) में निर्माणाधीन 50 बेडवाले प्री फैब्रीकेटेट कोविड अस्पताल (Pre Fabricated Covid Hospital) के निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने MCH2 में चल रहे अन्य सभी कार्यों जैसे शेड निर्माण, पेभर ब्लॉक निर्माण आदि का निरीक्षण किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, नीतीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, डीएस विनय किंडो सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
मॉक ड्रिल का आयोजन पूर्ण रूप से कोविड़ प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया
मॉक ड्रील के दौरान कोराना प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों को परखा गया। साइरन बजाते एक एंबुलेंस कोविड अस्पताल के मुख्य द्वार पर आकर रुकाी है।
PPE KIT पहने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक डमी कोविड संभावित मरीज को एबुंलेंस से उतार जाता है। उसे स्ट्रेचर से Covid ward लाया जाता है।
मरीज से उसकी परेशानियों की जानकारी ली जाती है। मौके पर उसकी जांच कर तुरंत ही जरुरी जांच की जाती है। ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है।
इसके पश्चात् मरीज को ICU कक्ष में लाया जाता है। जहां चिकित्सको एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीज को आवश्यक उपचार दिया जाता है। मॉक ड्रिल का आयोजन पूर्ण रूप से कोविड़ प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के अनुरूप किया गया।