झारखंड

गुमला में भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर माठू लोहरा गिरफ्तार

गुमला: गुमला पुलिस ने गुरुवार को भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर माठू लोहरा (CPI-Maoist zonal commander Mathu Lohra) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की टीम ने बिशुनपुर थाना के मुंदार गांव से उसे धर दबोचा। माठू लोहरा उर्फ कमलेश डुमरी थाना के क्षेत्र के सिरसी गांव का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, जिंदा बरामद किया है।

माठू लोहरा भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद (CPI-Maoist top leader Arvind) का वह अंगरक्षक रह चुका है। अरविंद के मारे जाने के बाद वह जेजेएमपी में शामिल हो गया था।

2009 में हुआ था माओवादी संगठन में शामिल

माठू का घर सिरसी गांव है लेकिन वर्तमान में वह बक्सीडीपा लोहरदगा में रहता है। माठू लोहरा को कार्यक्षेत्र कुरूमगढ़ इलाके में था। जब वह पकड़ा गया तो वो कुरूमगढ़ से बिशुनपुर होते हुए लोहरदगा जा रहा था।

माठू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वो साल 2009 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था और कई नक्सली घटना (Naxalite incident) में शामिल था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker