नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL के इतिहास (History) में उपलब्धियों की दृष्टि से सर्वाधिक दमदार टीम (Most Powerful Team) मानी जाती है।
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नेतृत्व में उसके नाम चार खिताब हैं- साल 2010, 11, 18 और 21 का चैंपियन (Champion) बनना। IPL 2023 के मैच (Match) चल रहे हैं। इस बीच CSK पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है।
कल खेल बजट पर चर्चा के दौरान उठी थी ऐसी मांग
दरअसल, 11 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Assembly) में खेल बजट पर चर्चा के दौरान चेन्नई टीम को लेकर काफी बहस होती देखने को मिली।
विधानसभा में पट्टाली मक्कल काची पार्टी (PMK) MLA Venkateshwaran ने CSK पर बैन लगाने की मांग कर दी।
धर्मपुरी के MLA का कहना है कि टीम में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के खिलाड़ी नहीं हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी सिर्फ तमिलनाडु के नाम का इस्तेमाल कर बाहरी खिलाड़ियों पर भरोसा जिता रही है।
सीनियर PMK नेता वेंकटेश्वरन ने कहा कि तमिलनाडु में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमनी नहीं, लेकिन बावजूद इसके चेन्नई फ्रेंचाइजी (Chennai Franchisee) ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है।
इस टीम में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों (Players) को ज्यादा अहमियत दी जाती है। मैं चाहता हूं कि हमारे राज्य से और लोग भी इस टीम का हिस्सा बनें।”
यह है वर्तमान टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu), डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा (Mahesh Tikshna), सिसांदा मगाला।