देवघर: देवघर के श्रावणी मेले (Deoghar Shravani Fair) में तैनात एक जवान की मौत (Jawan Death) हो गयी। बता दें कि जवान पंडाल से किसी काम के लिये बाहर निकले थे। उसी दौरान अचानक से गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई।
ड्यूटी पर तैनात था युवक
मृतक जुलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र स्थित तुरायडीह के निवासी थे। वे श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। जुलियस कुजूर (Julius Kujur) को पदमा स्थित PTC प्रशिक्षण केंद्र से श्रावणी मेले में ड्यूटी पर भेजा गया था।
गिरने से हुई मौत
जवान पंडाल से किसी काम के लिये बाहर निकले थे। इसी दौरान अचानक से गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लेकर गये। जहां डॉक्टरो ने जवान को मृत घोषित कर दिया।