देवघर DC ने मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

Central Desk
1 Min Read

देवघर: उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री (Deputy Commissioner Manjunath Bhanjatri) की अध्यक्षता में गुरूवार को श्रावणी मेला के प्रथम दिन के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ साथ उन्हें सुगम जलार्पण कराने तथा अन्यान्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश

इस दौरान उपायुक्त ने बाबा मंदिर (Baba Mandir) आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली व वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।

उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय व अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित (Ensure Cleanliness) कराने का निर्देश दिया।

Share This Article