देवघर : देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया डैम (Siktia dam) में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह पांच युवक नहाने के लिए डैम में गए थे।
इस दौरान युवक गहरे पानी में चले गए। पांच युवकों में से दो युवकों की लाश (Dead body) बरामद हुई है, जिनकी पहचान दुमका जिले के जरमुंडी के सहारा निवासी उज्ज्वल कुमार और रजनीश कुमार के रूप में हुई है, वहीं दो युवक तैर कर पानी से बाहर आ गए हैं।
एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए थे।
बताया जा रहा है कि युवक चितरा (Chitra) में चल रहे यज्ञ में शामिल होने आए हुए थे। इस दौरान गुरुवार की सुबह एक साथ स्नान करने सिकटिया डैम पहुंच गए।
एक की तलाश हो रही
युवकों को डैम की गहराई का अंदाजा नहीं था। डैम (Dam) का गेट खुला होने के कारण पानी का बहाव तेज थे। इसमें दो युवक फंस गए।
दोस्तों को बचाने के लिए तीन युवक पानी में आगे बढ़े। इसके बाद एक और युवक लापता हो गया। तीन लोगों को पानी में डूबते हुए देखकर दो युवक बाहर आ गए।
मामले की जानकारी लोगों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया।
एक की तलाश हो रही। घटना के बाद डैम पर पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।