रांची: रांची जोन के DIG अनीश गुप्ता (Anish Gupta) ने मंगलवार को अनगड़ा DSP कार्यालय का औचक निरीक्षण (Surprise Check) किया। इस दौरान DIG ने सबसे पहले ऑफिस का औचक निरीक्षण किया।
थाने में साफ-सफाई बैरक व लॉकअप (Barracks And Lockups) का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष के ऑफिस में बैठ कर आपराधिक रजिस्टर,स्टेशन डायरी,केस की प्रगति रिपोर्ट की भी जांच की।
उग्रवादी गतिविधि के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया
DIG ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जो भी अनसुलझे केस (Unsolved Cases) हैं, उन्हें जल्द सुलझाएं। इसके अलावा DIG ने उग्रवादी गतिविधि के खिलाफ रणनीति के तहत विशेष अभियान चलाने, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
मौके पर ग्रामीण SP नौशाद आलम, DSP ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर राज कुमार यादव राजीव कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, आकाश दीप अरूण कुमार सिंह, बबलु कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी (Policeman) मौजूद थे।