Straight Hair Remedies : आजकल स्ट्रेट बालों (Straight Hair) का ट्रेंड चला हुआ है। Straight Hair लड़कियों को Impressive Look देते हैं।
वैसे तो लड़कियां Hair को Straight कराने के लिए पार्लर जाती है। लेकिन ये Straight Hair हमेशा के लिए नहीं होता है। कुछ समय के बाद बाल पहले जैसे ही हो जाते हैं। अगर आप भी Permanent Hair Straight चाहते हैं तो Home Remedies का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए जानते हैं उन होम रेमेडीज के बारे में
केले पपीते का पैक
केले और पपीते को मिक्स करके बनाया गया पैक बालों को पोषण देने का काम करता है। इसी के साथ यह बालोंं को सॉफ्ट और स्ट्रेट भी बनाता है। ऐसे में इस पैक को बनाने के लिए केले और पपीते को बराबर मात्रा में पीस लें और इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें। जी हाँ और इस पैक को बालों पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें। आप इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें और ऐसा करने से कुछ ही समय में आपको बालों की क्वालिटी में फर्क नजर आएगा।
कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल
कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को बराबर की मात्रा में मिक्स करें और इस तेल को 10 सेकंड के लिए गर्म करें। वहीं इसके बाद कांच के बाउल में डालें और बालों की मसाज करें। अब गर्म तौलिया बालों पर लपेट लें और अब करीब आधे घंटे तक बालों को कवर रखें। वहीं इसके बाद लाइट शेंपू से बालों को धो लें। इस ट्रीटमेंट से भी आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद मिलेगी और इसी के साथ ही आपके बालों को ये पोषण देने का काम करेगा।
नारियल तेल और एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालाँकि अगर इसे नारियल के तेल में मिक्स किया जाए और नारियल के तेल को गुनगुना करके बालों में लगाया जाए, तो बाल सॉफ्ट होते हैं और स्ट्रेट होते हैं। जी हाँ और इस पैक को करीब एक घंटे तक बालों में लगाएं, इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।
नारियल पानी और नींबू
नारियल पानी भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जी दरअसल इस पानी में नींबू का रस मिक्स करके इसे बालों में लगाएं और रात को सोने से पहले इसे लगाएं और रातभर लगा रहने दें। इसके इस्तेमाल से आपको लाभ होगा।