लाइफस्टाइल

बिना पैसा खर्च किए घर पर करें Permanent Hair Straight, अपनाएं ये Home Remedies

Straight Hair Remedies : आजकल स्ट्रेट बालों (Straight Hair) का ट्रेंड चला हुआ है। Straight Hair लड़कियों को Impressive Look देते हैं।

वैसे तो लड़कियां Hair को Straight कराने के लिए पार्लर जाती है। लेकिन ये Straight Hair हमेशा के लिए नहीं होता है। कुछ समय के बाद बाल पहले जैसे ही हो जाते हैं। अगर आप भी Permanent Hair Straight चाहते हैं तो Home Remedies का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानते हैं उन होम रेमेडीज के बारे में

केले पपीते का पैक

Do Permanent Hair Straight at home without spending money, follow this Home Remedy

केले और पपीते को मिक्स करके बनाया गया पैक बालों को पोषण देने का काम करता है। इसी के साथ यह बालोंं को सॉफ्ट और स्ट्रेट भी बनाता है। ऐसे में इस पैक को बनाने के लिए केले और पपीते को बराबर मात्रा में पीस लें और इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें। जी हाँ और इस पैक को बालों पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें। आप इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें और ऐसा करने से कुछ ही समय में आपको बालों की क्वालिटी में फर्क नजर आएगा।

कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल

Do Permanent Hair Straight at home without spending money, follow this Home Remedy

कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को बराबर की मात्रा में मिक्स करें और इस तेल को 10 सेकंड के लिए गर्म करें। वहीं इसके बाद कांच के बाउल में डालें और बालों की मसाज करें। अब गर्म तौलिया बालों पर लपेट लें और अब करीब आधे घंटे तक बालों को कवर रखें। वहीं इसके बाद लाइट शेंपू से बालों को धो लें। इस ट्रीटमेंट से भी आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद मिलेगी और इसी के साथ ही आपके बालों को ये पोषण देने का काम करेगा।

नारियल तेल और एलोवेरा जेल

Do Permanent Hair Straight at home without spending money, follow this Home Remedy

एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालाँकि अगर इसे नारियल के तेल में मिक्स किया जाए और नारियल के तेल को गुनगुना करके बालों में लगाया जाए, तो बाल सॉफ्ट होते हैं और स्ट्रेट होते हैं। जी हाँ और इस पैक को करीब एक घंटे तक बालों में लगाएं, इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।

नारियल पानी और नींबू

Do Permanent Hair Straight at home without spending money, follow this Home Remedy

नारियल पानी भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जी दरअसल इस पानी में नींबू का रस मिक्स करके इसे बालों में लगाएं और रात को सोने से पहले इसे लगाएं और रातभर लगा रहने दें। इसके इस्तेमाल से आपको लाभ होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker