दुमका : सरैयाहाट थाना इलाके में तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

News Alert
1 Min Read

दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बनियां गांव स्थित तालाब में डूबने से वृद्ध महिला (Old Women) की मौत (Death) हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सरैयाहाट थाना पुलिस बनियां गांव जाकर शव को तालाब से निकलकर Post Mortem करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक महिला की पहचान बिटिया टुडू (65 ) के रूप में की गई। इस संबंध में मृतक महिला के पुत्र बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है।

Share This Article