Noise Colorfit Pulse Buzz Smartwatch को कंपनी ने लॉन्च कर दिया गया है। इसे ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
जिसमें आपको 60 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इस Smartwatch को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिली है।
आइए जानते हैं इस Noise Smartwatch की कीमत से लेकर Features के बारे में
Specifications
इस वॉच में 240×280 रिजॉल्यूशन के साथ 1.69 इंच की TFT एलसीडी डिस्प्ले (TFT LCD Display) है जो 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड Watch फैस सपोर्ट करती है।
इस Watch में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड्स, हाइकिंग, आउटडोर स्पोर्ट्स, हाइकिंग, रनिंग आदि। इस Watch में ग्राहकों के लिए कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग और महिलाओं के लिए भी इस वॉच (Watch) में एक खास फीचर दिया गया है।
Calling Features
इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें ग्राहकों को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर (Bluetooth Calling Feature) मिलेगा जिसकी मदद से आप सीधे Watch से ही कॉल्स को आसांर कर पाएंगे, कॉन्टैक्ट स्टोर कर पाएंगे और फिर रिसेंट कॉल लॉग (Recent Call Log) से डायल कर सकेंगे। ये वॉच एंड्रॉयड 4.4 और iOS 10 से ऊपर के सभी वर्जन पर काम करती है।
Connectivity
इस Watch में फाइंड माय फोन (Find my phone) और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी आप लोगों को देखने को मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए ये वॉच ब्लूटूथ वर्जन 5.1 सपोर्ट करती है।
बैटरी लाइफ (Battery life) की बात करें तो ये वॉच सिंगल चार्ज (Watch single charge) में 7 दिनों तक साथ निभाती है और इस वॉच को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है।
Price
इस Watch को पांच अलग-अलग रंगों में उतारा गया है, जेट ब्लैक, शैपेन ग्रे, रोज पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू और ओलिव ग्रीन।
इस Watch की कीमत 3,499 रुपये तय की गई है लेकिन Amazon और गोनॉइस डॉट कॉम पर ये Watch अभी 2,499 रुपये में आपको मिल जाएगी। कंपनी का कहना है कि डिस्काउंट कीमत केवल आज यानी 8 जून के लिए है।